HINDUSTAN SCOUTS AND GUIDES

Welcome To Hindustan Scouts & Guides

Scouting is a movement that aims to support young people in their physical, mental and spiritual development, that they may play constructive roles in society, with a strong focus on the outdoors and survival skills. During the first half of the 20th century, the movement grew to encompass three major age groups for boys (Cub Scout, Boy Scout, Rover Scout) and, in 1910, a new organization, Girl Guides, was created for girls (Brownie Guide, Girl Guide and Girl Scout, Ranger Guide). It is one of several worldwide youth organizations.

We will all miss him and our scouting family will be much poorer without his experience and enthusiasm.

माननीय आजीवन सदस्य गण एवं राज्य सचिव,
हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स एसोसिएशन, समस्त भारत।

विषय- 25 दिसंबर 2020 साधना दिवस।

माननीय,

हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी इकाई द्वारा प्रतिवर्ष 25 दिसंबर को संस्था के संस्थापक भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जन्मजयंती को साधना दिवस के नाते मनाया जाता रहा है। संस्था के गौरवशाली इतिहास में कई प्रभावशाली लोगों ने नेतृत्व प्रदान किया। इस वर्ष भी परंपरागत तरीके से नई दिल्ली मैं अपनी सीमित संसाधनों के साथ इसे आयोजित करने का निश्चय किया गया है। संस्था के सक्षम पदाधिकारियों से विचार विमर्श के पश्चात अधोहस्ताक्षरी द्वारा यह आमंत्रण सभी आजीवन सदस्यों एवं राज्य सचिवों के लिए प्रेषित है। कोविद महामारी काल के कारण आपात नियमों के अनुसार सीमित संख्या में व्यक्तिगत उपस्थिति के साथ कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा। अतः पहले पंजीयन क्रम के आधार पर 49 सदस्यों का पंजीयन करा जा रहा है। एक दिवसीय कार्यक्रम में सहभागिता के लिए पंजीयन शुल्क रु.500 रखा गया है।
आधिकारिक तौर पर अर्ध दिवस तक संचालित होने वाले कार्यक्रम के मुख्य बिंदु संस्था के अदालत में चल रहे मामलों पर प्रबुद्ध वकीलों द्वारा विश्लेषण और स्पष्टीकरण रहेगा। सभी राज्य सचिवों को खुला मंच के तहत अपनी बात विस्तार से रखने के लिए समय और मंच प्रदान किया जा रहा है। संस्था और संगठन के सुचारू रूप से चलने के लिए मध्यान्ह भोजन उपरांत अनौपचारिक बैठक में विस्तार से चर्चा की जाएगी। दूरस्थ क्षेत्रों से सहभागिता करने वाले सम्मानित सदस्यों से अनुरोध है कि सांध्य कालीन अल्पाहार के पश्चात ही प्रस्थान का कार्यक्रम बनाएं। इस कार्यक्रम की पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग सभी सदस्यों के पास प्रेषित की जाएगी।
कतिपय कारणों से निवर्तमान राष्ट्रीय प्रधान श्री पुरुषोत्तम रुपाला जी, माननीय मंत्री किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार ने 31 जुलाई 2019 को कार्यकाल अवधि पूर्ण होने पर त्यागपत्र दे दिया। इससे पूर्व 5 मई 2019 को किए जाने वाले चुनाव पर स्थानीय अदालत रोहिणी ने स्थगन आदेश दे दिया। वर्तमान कार्यक्रम की अध्यक्षता के लिए वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा कार्यकारी अध्यक्ष श्री हरि स्वरूप शर्मा जी से अनुरोध किया गया है।

सदस्यों से अनुरोध है कि प्रतिभागी के नाते अपना पंजीयन कार्यवाही त्वरित कर सुनिश्चित करें।

जय स्काउटिंग,

डॉ अतुल कुमार
राष्ट्रीय संयुक्त सचिव

Registration for the Program on 25th Dec

Mahamana Madan Mohan Malaviya Mission , New Delhi


NATIONAL COUNCIL w.e.f 2nd Oct 2023.(for the Trinneal Term)

राष्ट्रीय अध्यक्ष

श्री नरसिंह मेंगजी, x- MLA.

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष(6)

श्री हरस्वरुप शर्मा, श्री नरसिंह अग्रवाल, श्री जस्टिस एचपी सिंह, श्रीमती वनिता शर्मा, श्रीमती राज लक्ष्मी, श्री सीए शरद वशिष्ठ

राष्ट्रीय सभापति

डॉ.करुणाकर प्रधान.

राष्ट्रीय मुख्यायुक्त

श्री मधुसूदन गुप्ता एफसीए

महासचिव

डॉ.वेद प्रकाश सिंह, वैज्ञानिक.

राष्ट्रीय सचिव

श्री गिरीश जुयाल,

राष्ट्रीय संयुक्त सचिव

डॉ अतुल कुमार, पत्रकार एवं प्राकृतिक चिकित्सक.

व सुश्री ममता चौहान,चिकित्सक

राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष

श्री आलोक दवे, सीए

राष्ट्रीय आयुक्त

डॉ. अंकुर गुप्ता, व श्रीमति रागिनी शर्मा,

अंतर्राष्ट्रीय आयुक्त

डॉ एन.के. जोशी एवं डॉ.एम.रजनी

राष्ट्रीय संगठन आयुक्त

श्री सत्यनारायण सुमन LT

राष्ट्रीय प्रशिक्षण आयुक्त

श्री यतेंद्र सक्सेना LT

राष्ट्रीय संयुक्त संगठन आयुक्त

डॉ.अरविंद आलोक LT

राष्ट्रीय संयुक्त प्रशिक्षण आयुक्त

श्री स्वरूप शर्मा LT

क्षेत्रीय आयुक्त

श्री अंकुश भारद्वाज, श्री दीपक कलिता, श्री संदीप दुबे, डॉ. कृष्णमूर्ति!

मुख्यालय आयुक्त

श्री अमित कुमार श्री अमित शर्मा श्री अमिताभ कुमार श्री गणेश बाबु श्री ईश्वर श्री हरि शंकर सुश्री खुशी श्री सुबोध कुमार डॉ.विनोद जायसवाल श्री संतोष कुमार सरस श्री राम कुमार

प्रतिनिधि सदस्य

श्री मनोज कुमार, श्रीमती स्वाति शर्मा, श्री अगस्त मुनि पांडे LT.

विशेष सदस्य

श्री जी. एस. मीणा x-IAS श्री बलवंत मनकोटीया. x- MLA.

Why Join Us:

  • Developing good habits.
  • Inspiring for good character.
  • Making the aim of good citizenship.
  • Helping his/her alround development.
  • To do a good turn daily.
  • Satisfy his/her needs for adventure.
  • Developing the sense of duty.
Why Join Us

Recent Updates

  •